The new type of corona virus has become uncontrollable in eastern England, including Britain's capital London. In view of this very bad condition of London, many countries of the world including Europe have banned flights from Britain. Seeing the grave danger, the Indian government has also taken a big decision. The Indian government has also banned flights coming from Britain till 31 December.
ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत पूर्वी इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार बेकाबू हो गया है. लंदन की इस बेहद खराब हालत को देखते हुए यूरोप समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. गंभीर खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला किया है. भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है.
#IndiaBan #FlightBan #oneindiahindi